छात्रों के लिए ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं, How To Earn Money Online For Students, abcd

छात्रों के लिए ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं, How To Earn Money Online For Students, abcd

अगर आप एक स्टूडेंट हो, तो आज मैं आपको बताऊंगा, कि छात्रों के लिए ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं बहुत ही आसानी से। वह भी बिना कोई निवेश के। आज मैं आपको कुछ तरीका बताऊंगा, जिसके जरिए आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।

पैसे कमाने के तरीके

  1. Youtube
  2. Affiliate Marketing
  3. Video Editing 
  4. Online Earning Apps
  5. Thumbnail Designing

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए

अगर आप एक स्टूडेंट हो और आपको कोई भी विषय में बहुत ज्यादा अच्छा जानकारी है, तो आप यूट्यूब चैनल बनाकर, उसमें वीडियो अपलोड करके भी महीने का लाखों रुपए तक कमा सकते हो। आज यूट्यूब में बहुत सारे ऐसे इनफ्लुएंसर है जो लाखों करोड़ तक पैसे कमा रहे हैं वह भी घर बैठे. इसके लिए सबसे पहले तो आपके। पास किसी विषय का बहुत ज्यादा जानकारी होना चाहिए। जैसे आप बहुत अच्छा डांस कर सकते हैं, तो आप डांस का वीडियो यूट्यूब में डाल सकते हैं का और डांस का स्टेप भी सिखा सकते हैं। इस तरह से धीरे-धीरे जो आपका चैनल है, वह आपका GROW होता जाएगा और मोनेटाइज जैसे हो जाएगा, तो आपका पैसा आना भी स्टार्ट हो जाएगा यूट्यूब में पैसा। बहुत है। बस मेहनत करना पड़ता है। इसी तरह अगर आपका कोई और विषय है, जैसे। आप बहुत अच्छा खाना बनाते हैं, तो जो खाना बनाने का रेसिपी है, उसको आप यूट्यूब में डाल सकते हैं उसके ऊपर वीडियो बना सकते हैं तो इसके ऊपर भी, अगर आपका वीडियो वायरल गया और आपका चैनल मोनेटाइज है, तो आप यूट्यूब से बहुत अच्छा पैसा कमा लोगे एक ही वीडियो से। लेकिन ध्यान देना है सबसे पहले आपका जो यूट्यूब चैनल है, वह मोनेटाइज होना चाहिए,

यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कैसे करें?

यूट्यूब चैनल मॉनिटर्स करने के लिए 4000 घंटा वॉच टाइम और 1000 सब्सक्राइबर होना जरूरी है, जैसे आपका यह क्राइटेरिया कंप्लीट हो जाता है, तो आपका चैनल मोनेटाइज हो जाता है। इसको करने में थोड़ा टाइम लग सकता है लेकिन अगर आपके पास एक अच्छा टैलेंट है, उसके ऊपर आप वीडियो रेगुलर अपलोड कर रहे हो, तो बहुत जल्दी आपका चैनल GROW हो जाएगा, अगर एक दो वीडियो भी वायरल चल गया, तो जो भी 1000 सब्सक्राइबर है और 4000 घंटा वॉच टाइम है, वह आसानी से। कंप्लीट हो जाएगा.

यूट्यूब से पैसे कैसे मिलते हैं?

यूट्यूब में जो भी पैसा आपको मिलता है, वह एडवरटाइजिंग का मिलता है। जैसे आप देखे होंगे, आप कोई भी वीडियो यूट्यूब में ओपन करेगा, तो सबसे पहले आपके सामने एक ऐड आता है, तो इस एड का पैसा आपको यूट्यूब देता है। जैसे आपका चैनल मोनेटाइज हो जाएगा, तो आपके चैनल में भी ऐड आना स्टार्ट हो जाएगा। एड का जितना भी पैसा बनता है यूट्यूब हमें 55% देता है और बाकी 45% यूट्यूब खुद अपने पास रख लेता है। इस तरह से यूट्यूब से पैसा कमाया जाता है।

यूट्यूब का पैसा कहां मिलता है?

बहुत कोई को यह लगता है, कि यूट्यूब का जो पैसा है, वह डायरेक्ट आपके बैंक में मिलता है लेकिन ऐसा नहीं है। यूट्यूब सबसे पहले आपका जो डॉलर बना है यूट्यूब में उसको ट्रांसफर करता है गूगल ऐडसेंस में। फिर गूगल एडसेंस से आपके बैंक में पैसा पहुंच जाता है। हर महीने के 12 तारीख को गूगल. ऐडसेंस में जो भी आपका अड रिवेन्यू बना है, वह आपका ऐड हो जाता है और 21 तारीख को, जो भी आपका पैसा है, वह आपका ट्रांसफर हो जाता है बैंक में बैंक में आने के लिए 5 दिन तक समय लगता है या कभी-कभी उससे अधिक भी लग जाता है, लेकिन पैसा आपको 5 से 10 दिन के अंदर मिल जाता है। तो इस तरह से आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते हो।

एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करें

सबसे पहले तो आपको यह जानना है, कि एफिलिएट मार्केटिंग क्या होता है। देखिए एफिलिएट मार्केटिंग वह होता है, जिसमें आप किसी दूसरे का प्रोडक् SELL  कर रहे हो उसके ऊपर आपको। प्रोडक्ट का जो मालिक है, वह आपको कमीशन देता है। इसको बोलते हैं एपलेट मार्केटिंग। आप एफिलिएट मार्केटिंग, अमेजॉन या फ्लिपकार्ट में शुरू कर सकते हैं। सबसे पहले तो आपको एक एफिलिएट अकाउंट बनाना पड़ेगा। आप अमेजॉन में एफिलिएट करना चाहते हैं तो आपको. अमेजॉन का एफिलिएट वेबसाइट में जाना है और वहां से बहुत ही आसानी से एफिलिएट अकाउंट बना सकते हैं फिर जो भी प्रोडक्ट। आप शेयर करना चाहते हो, उसको आप SHARE कर सकते हो अपने फ्रेंड फैमिली में और जो भी आपके LINK के थ्रू उसे प्रोडक्ट को BUY करेगा, तो उसके ऊपर आपको कमीशन मिल जाएगा। यह सबसे आसान तरीका है पैसे कमाने का।

टेलीग्राम में एफिलिएट कैसे करें

आप टेलीग्राम में भी बहुत ही आसानी से एफिलिएट जनरेट कर सकते हो। इसके लिए आपके टेलीग्राम चैनल या फिर ग्रुप पर कुछ सब्सक्राइबर्स होना चाहिए। मिनिमम 500 से 1000 अगर आपके टेलीग्राम चैनल या ग्रुप पर इतना भी सब्सक्राइबर्स है. तो आप बहुत ही ज्यादा एफिलिएट कर सकते हो और काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हो। लेकिन बहुत कोई के। टेलीग्राम चैनल या ग्रुप पर सब्सक्राइबर्स होता नहीं है तो। आप उसे जगह पर एक काम कर सकते हो। अब अपने जो टेलीग्राम चैनल है, उसको आप यूट्यूब में प्रमोट कर सकते हो। वीडियो बना सकते हो उसके ऊपर की आपको। यह टेलीग्राम चैनल पर। 80% 90% डिस्काउंट का ऑफर मिलता है। इस टाइप से आप अपने टेलीग्राम चैनल को प्रमोट कर सकते हो अलग-अलग प्लेटफार्म में इंस्टाग्राम पर भी आप प्रमोट कर सकते हो। या फिर अगर आपके पास कुछ बजट है, तो आप अपने टेलीग्राम चैनल का। फेसबुक अड भी चला सकते हो. तो इसके जरिए आपका बहुत सारे सब्सक्राइबर्स बन जाएगा और आप आसानी से एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते हो।

वीडियो एडिटिंग करके पैसे कैसे कमाए

अगर आप बहुत अच्छा वीडियो एडिटिंग कर सकते हो, तो आप वीडियो एडिट करके भी पैसे कमा सकते हो। इसके लिए आप FIVERR जैसे वेबसाइट में अपना प्रोफाइल बना सकते हो। कि आप एक वीडियो एडिटर हो तो वहां से आपको बहुत सारे ऐसे क्लाइंट मिलेगा जिनको वीडियो एडिट करवाना है तो आप एक वीडियो एडिट अकाउंट से 5000 से 10000 रुपीस तक भी ले सकते हो. लेकिन इसके लिए आपको बहुत ही अच्छा वीडियो एडिटिंग आना चाहिए।

ऑनलाइन अर्निंग एप्स

आपको ऑनलाइन बहुत सारे एप्लीकेशंस मिल जाएगा, जिनके जरिए आप घर बैठे एप्लीकेशन में थोड़ा काम करके पैसे कमा सकते हैं। WINZO, DIAMOND WALAऐसे बहुत सारे और भी APP है जिनके जरिए आप गेम खेल कर, TASK कंप्लीट करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को पढ़िए। MORE INFO

YOUTUBE थंबनेल बनाकर पैसे कैसे कमाए

जैसे थोड़ा टाइम पहले मैंने आपको बताया, कि आप वीडियो एडिटिंग करके पैसे कमा सकते हैं। ठीक उसी तरह आप युटयुबर्स का थंबनेल बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं उसके लिए भी आपको FIVERR में जाना है और एक अच्छा सा प्रोफाइल बनाना है कि आप एक थंबनेल डिजाइनर हो. लेकिन इसके लिए भी आपको अच्छा थंबनेल बनाना आना चाहिए। अगर आप एक अच्छा थंबनेल बना सकते हैं, तो आप आसानी से एक-एक थंबनेल का। 2000 से लेकर 3000 या फिर उससे अधिक, पैसा ले सकते हैं क्लाइंट से।

Referral id:- 9HY3T

तो मैंने आपको पांच तरीके बताए जिसके जरिए स्टूडेंट घर बैठे पैसे कमा सकता है। 5 तरीके में से आप कोई भी तरीका अपना सकते हैं पैसे कमाने के लिए, लेकिन जो भी अपनाए बस उसी में आपको फोकस करना है। अब आसानी से महीने का लाखों रुपए तक कमा सकते हैं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *