आज के डिजिटल युग में टेलीग्राम एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जहां से लोग महीने के लाखों रुपए तक कमा रहा है अगर आप भी जानना चाहते हैं कि कैसे कमाए जाता है टेलीग्राम से पैसे, तो यह गाइड आपके लिए है। तो चलिए जानते हैं टेलीग्राम से आप कैसे Passive Income कमा सकते हैं.
इस ब्लॉग में हम जानेंगे:
- टेलीग्राम से passive income कैसे करते हैं.
- बेस्ट टेलीग्राम चैनल आइडिया जिससे आप बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं
- कुछ ऐसे टिप्स जिससे आप टेलीग्राम से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं
तो आइए शुरुआत करते हैं! 🚀

Telegram से Passive Income कैसे करें?
टेलीग्राम सिर्फ चैटिंग के लिए इस्तेमाल नहीं होता है इससे लोग महीने के ₹50000 से लेकर 10 लख रुपए तक कमा रहे हैं अगर आप यह सीख गया कि टेलीग्राम से कैसे पैसे कमाया जाता है तो शुरुआत में ही आप ₹10000 से लेकर ₹50000 तक कमा सकते हैं तो चलिए जानते हैं कैसे.
टेलीग्राम के कुछ खास बातें
- टेलीग्राम बिल्कुल फ्री प्लेटफार्म है इसमें कोई भी पैसा नहीं लगता है.
- टेलीग्राम पर हर दिन लाखों लोग एक्टिव रहता है तो इससे इनकम का संभावना और भी बढ़ जाता है
- टेलीग्राम में एक बेहतरीन ऑप्शन है ऑटोमेशन आप ऑटोमेशन के जरिए ऑटोमेटिक पोस्ट करके पैसे कमा सकते हैं.
- टेलीग्राम में आप स्पॉन्सरशिप और एड्स के जरिए पैसे कमा सकते हैं अभी टेलीग्राम का एक न्यू अपडेट आया है एड्स का जिसमें आप एडवरटाइजिंग से भी पैसे कमा सकते हैं जैसे यूट्यूब में होता है.
Telegram से Passive Income कमाने के 6 तरीके
1. Paid Membership Channel से पैसे कमाए 💰
अगर आपके पास कोई एक ऐसा नॉलेज है जैसे शेयर मार्केट, क्रिप्टो, फिटनेस, डिजिटल मार्केटिंग, एजुकेशन आदि। तो आप टेलीग्राम में Paid Membership Channel के जरिया पैसे कमा सकते हैं. इसमें अगर आपके पास कोई भी नॉलेज है तो उसको लोगों को सिखा कर आप पैसे कमा सकते हैं टेलीग्राम के जरिए यह करके बहुत कोई महीने के लाखों रुपए तक कमा रहा है
कैसे शुरू करें?
- सबसे पहले एक (Niche) का चयन करें जैसे शेयर मार्केट, क्रिप्टो, फिटनेस, डिजिटल मार्केटिंग, एजुकेशन आदि।
- इसमें आपको हाई क्वालिटी कंटेंट शेयर करना है
- इसमें आप अपने हिसाब से price सेट करें जैसे (₹199-₹999/महीना)।
- फिर आपको पेमेंट Payment Gateway है जैसे ( UPI,Razorpay )
2. Affiliate Marketing से कमाई करें 💸
टेलीग्राम में एफिलिएट मार्केटिंग करके बहुत ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है और यह सबसे ज्यादा आसान तरीका है टेलीग्राम से पैसे कमाने का इसमें कंपनी का प्रोडक्ट सेल करके आप कमीशन कमा सकते हैं जैसे अमेजॉन फ्लिपकार्ट के प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक आप शेयर कर सकते हैं अपने ऑडियंस के पास और जैसे कोई ऑडियंस शॉपिंग करता है तो आपको कमीशन मिल जाता है इसमें आपके पास जितना ज्यादा ऑडियंस होगा उतना ज्यादा आप कमिशन जनरेट कर सकते हैं.
कैसे करें?
- एफिलिएट प्रोग्राम के लिए Amazon, Flipkart, Meesho, ClickBank, और Digistore24 जैसी कंपनियों से Affiliate लिंक लें।
- अपने टेलीग्राम के चैनल या ग्रुप में Affiliate लिंक शेयर करें
- फिर कोई भी आपके LINK से कोई भी शॉपिंग करता है तो आपको कमीशन मिलता है,

3. Telegram Sponsored Posts से पैसे कमाएँ 📢
टेलीग्राम स्पॉन्सरशिप से पैसे कैसे कमाया जाता है के लिए जानते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले अपने टेलीग्राम चैनल पर या ग्रुप पर ज्यादा से ज्यादा 20,000 से 30,000 ऑडियंस होना चाहिए फिर आपको मिलेगा ब्रांड स्पॉन्सरशिप और एक-एक स्पॉन्सरशिप से आप 5 से 10000 रुपए या उससे अधिक ले सकते हैं.
कैसे करें?
- अपने चैनल के ऑडियंस को इंक्रीस करें
- अगर आपका चैनल न्यू है तो आपको ब्रांड के पास जाना पड़ेगा और अपने चैनल के बारे में बताना पड़ेगा लेकिन अगर आपके चैनल पर ज्यादा से ज्यादा मेंबर है जैसे मिनिमम 10000 भी तो आपको ब्रांड कांटेक्ट करेगा
- और एक-एक स्पॉन्सरशिप से आप ₹1,000 से ₹10000 चार्ज कर सकते हैं लेकिन यह डिपेंड करता है आपके पास ऑडियंस कितना है अगर ऑडियंस ज्यादा है तो इससे ज्यादा आप चार्ज कर सकते हैं लेकिन अगर ऑडियंस काम है तो आप कम पैसे चार्ज कर सकते हैं.
4. Digital Products बेचकर कमाई करें 🛍️
अगर आपके पास खुद के डिजिटल प्रोडक्ट से तो टेलीग्राम सबसे ज्यादा अच्छा मार्केट प्लेस आपके लिए हो सकता है क्योंकि इसमें डिजिटल प्रोडक्ट खरीदने के लिए ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस एक्टिव रहते हैं डिजिटल प्रोडक्ट जैसे Digital Products (E-books, Courses, Templates, Themes, या Graphics)
- सबसे पहले एक सिंपल टेलीग्राम चैनल बनाएं
- अपने टेलीग्राम चैनल या ग्रुप पर अपने प्रोडक्ट के बारे में बताएं
- Telegram Bots में आप ऑटो सेलिंग भी स्टार्ट कर सकते हैं तो ऑटोमेशन के जरिए भी आप प्रोडक्ट सेल कर सकते हैं
- PayPal, Razorpay, या UPI के जरिए पेमेंट कलेक्ट करें।
5. Telegram Ad Networks से पैसे कमाएँ 🎯
टेलीग्राम में न्यू अपडेट लॉन्च किया है टेलीग्राम एड्स का अगर आपके चैनल में अच्छा खासा फॉलोअर्स हो जाता है तो टेलीग्राम ऑटोमेटिक आपके चैनल में ऐड रन करता है और क्रिप्टोकरंसी के जरिए आपको पैसे मिलते हैं.
- Telega.io
- AdGram
- Telegram Ads Exchange
6. Telegram Bots बनाकर कमाएँ 🤖
टेलीग्राम में BOTS बनकर भी पैसे कमाए जा सकता है आपने देखा होगा टेलीग्राम पर बहुत सारे बर्ड्स यह बर्ड्स अलग-अलग टाइप का होता है तो आप भी अपना खुद का BOTS बनकर टेलीग्राम से पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको कोडिंग का नॉलेज होना चाहिए.
- टेलीग्राम में आप ई-कॉमर्स बोर्ड्स बना सकते हैं जो की शॉपिंग करने में मदद करें
- क्रिप्टो से रिलेटिव बर्ड्स भी आप बना सकते हैं जो क्रिप्टो का प्राइस दिखाएं.
- आप न्यूज़ बोर्ड भी बना सकते हैं जो न्यूज़ के बारे में अपडेट दें
Passive Income के लिए Best Telegram Channel Ideas
टेलीग्राम से पैसे कमाने से पहले आपको एक प्रॉफिटेबल NICHE चुननी होगी नीचे दिए गए कुछ आईडिया से आप हेल्प ले सकते हैं कि आपको कौन सा चैनल ओपन करना है.
📌 Crypto & Stock Market Updates (Crypto, Forex, Intraday Tips) 📌 Online Earning & Freelancing Tips (Blogging, YouTube, Affiliate Marketing) 📌 E-books & Courses Selling 📌 Tech & Gadgets Deals (Affiliate Marketing से कमाई) 📌 Fitness & Health Tips 📌 Motivation & Success Stories
Telegram से Passive Income बढ़ाने के Pro Tips
✅ Channel का सही Niche चुनें। ऐसा NICHE CHOSE करें जिसमें कंपटीशन LOW हो और लोग उसे कंटेंट को ज्यादा से ज्यादा देखें✅ Telegram Bots का उपयोग करें। टेलीग्राम बोर्ड्स को कम पर लगाए और ज्यादा Passive Income कमाएँ। ✅ Quality Content शेयर करें। Telegram पर Engagement ही King है, जितना अच्छा Content होगा उतनी कमाई ज्यादा होगी। ✅ SEO और Hashtags का सही उपयोग करें। Telegram चैनल के Description और Name में सही Keywords डालें। ✅ अन्य सोशल मीडिया का उपयोग करें। Instagram, YouTube, Facebook पर अपने Telegram चैनल का प्रमोशन करें। ✅ Paid Promotion का इस्तेमाल करें। Telegram Ads और Facebook Ads से अपने चैनल की Reach बढ़ाएँ।
निष्कर्ष (Conclusion)
टेलीग्राम एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म है पैसे कमाने का और अगर आप इस BLOG को सही से पड़े हो तो आप आसानी से टेलीग्राम से पैसे कमा सकते हैं. तो अब देर मत कीजिए! आज ही अपना Telegram Channel शुरू करें और Passive Income कमाना शुरू करें! 🚀
अगर आपको यह गाइड पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और कमेंट में बताएं कि आपको कौन सा तरीका सबसे अच्छा लगा! 😊