YouTube Shorts से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका: Step By Step

YouTube Shorts से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका: Step By Step

आज के जमाने में youtube shorts या instagram shorts या बोल सकते हो शॉर्ट्स वीडियो काफी तेजी से बढ़ रहा है और यही SHORTS वीडियो बहुत कोई बना के महीने का लाखों रुपए कमा रहा है अभी लॉन्ग वीडियो उतना नहीं चल रहा जितना शॉर्ट्स वीडियो चल रहा है शॉर्ट्स वीडियो बनाने में मेहनत बहुत ही कम लगता है और टाइम भी बहुत कम लगता है तो आज की इस लेख में जानेंगे कैसे आप शॉर्ट्स बनाकर महीने का लाखों रुपए कमा सकते हैं तो चलिए जानते हैं .

YouTube Shorts क्या है?

सबसे पहले यह जानते हैं यूट्यूब शॉर्ट्स क्या है YouTube Shorts एक शॉर्ट-फॉर्म वीडियो फीचर है, जहां आप 15 सेकंड से 60 सेकंड तक की वीडियो बना सकते हैं। यह बिल्कुल इंस्टाग्राम REELS या टिकटोक के जैसा ही और शॉट्स फ्रॉम वीडियो के जरिए आप लाखों लोगों तक पहुंच सकते हैं.

YouTube Shorts के खास फायदे:

  1. यूट्यूब शॉट्स के जरिए आप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सकते हैं कम समय में
  2. यूट्यूब शॉर्ट्स बनाना बहुत ज्यादा आसान है कम समय में आप यूट्यूब शॉट बना सकते हैं
  3. यूट्यूब शॉर्ट्स बहुत जल्दी वायरल होता है, और भी बहुत सारे फायदे आपको यूट्यूब शॉर्ट्स में देखने को मिलेगा.

YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाएं?

यूट्यूब शॉर्ट्स केवल फॉलोअर्स बढ़ाने का रास्ता नहीं है इससे आप बहुत अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं वह भी बहुत आसान तरीके से ज्यादा मेहनत ना करके.

1. YouTube Shorts Fund

जब यूट्यूब शॉर्ट्स पहली बार आया था यूट्यूब में तो यूट्यूब में $100 मिलियन का फंड लॉन्च किया था  और इस फंड को सिर्फ उसी क्रिएटर को दिया जा रहा था जो यूट्यूब शॉट के जरिए काफी अच्छा VIEWS GEN कर रहा था और काफी ज्यादा मेहनत कर रहा था तो आप भी इस फंड का हिस्सा बन सकते हैं।

Eligibility Criteria:

  • आपके यूट्यूब चैनल पर काम से कम एक यूट्यूब शॉट वीडियो होना चाहिए.
  • यूट्यूब के गाइडलाइन के खिलाफ कोई भी वीडियो नहीं जाना चाहिए.
  • आपकी वीडियो Original Content होनी चाहिए।
  • और 90 दिन के अंदर 10 मिलियन शॉट व्यूज और 1000 सब्सक्राइबर होना चाहिए

Payout कैसे होता है?

  • YouTube आपके AdSense अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करता है।
  • हर महीने परफॉर्मेंस बोनस भी दिया जाता है 

2. Brand Sponsorships और Collaborations

यूट्यूब शॉर्ट से सबसे ज्यादा पैसे कमाने का एक ऑप्शन है यूट्यूब ब्रांड स्पॉन्सरशिप और कोलैबोरेशनइससे सबसे ज्यादा पैसा मिल सकता है एक क्रिएटर कोजब आप यूट्यूब में अच्छा परफॉर्मेंस देते हो और आपका वीडियो वायरल जाता है और आपका यूट्यूब चैनल रैंक करता है तो आपको स्पॉन्सरशिप मिलता है यह स्पॉन्सरशिप लाखों में मिलता है ब्रांड का कोई भी प्रोडक्ट आपको स्पॉन्सरशिप के लिए आ सकता है जिसका आपको एक वीडियो बनाकर यूट्यूब में डालना है या फिर कोई एप्लीकेशन का भी स्पॉन्सरशिप आ सकता है इसी तरीके से आप स्पॉन्सरशिप करके महीने का लाखों रुपए कमा सकते हैं यूट्यूब शॉर्ट से.

Sponsorship Deals कैसे पाएं?

  1. आपको आपके वीडियो के डिस्क्रिप्शन में या फिर चैनल के अबाउट क्षेत्र में आपका कांटेक्ट नंबर देना है आप अपना व्हाट्सएप नंबर भी दे सकते हो या फिर जीमेल दे सकते हो
  2. जैसे आपका वीडियो RANK करता है ऑटोमेटिक आपको स्पॉन्सरशिप मिलने लगता है
  3. कंपनी आपसे खुद कांटेक्ट करेगा आपके दिए गए कांटेक्ट नंबर पर
  4. अगर आपको स्पॉन्सरशिप नहीं मिलता तो आप कंपनीके पास जाकर स्पॉन्सरशिप ले सकते हैं इसके लिए आपको जिस भी ब्रांड का स्पॉन्सरशिप करना है इस ब्रांड को आपको मेल करना पड़ेगा

3. Affiliate Marketing

Affiliate Marketing YouTube Shortsके जरिए आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं इसके लिए जो भी प्रोडक्ट आप सेल करना चाहते हैं उसका एफिलिएट लिंक आप अपने वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में लगाएं और जो भी उसे लिंक से परचेस करेगा आपको कमीशन मिलेगा. 

Steps to Start Affiliate Marketing:

  1. एक अच्छा Affiliate Program चुनें (जैसे Amazon Associates, ClickBank)।
  2. अपने वीडियो में प्रोडक्ट के बारे में बताएं
  3. डिस्क्रिप्शन बॉक्स में एफिलिएट लिंक डालें ताकि ताकि सेल आए
  4. वीडियो के अंत में Call-to-Action (CTA) का इस्तेमाल करें

4. Merchandise बेचकर कमाई करें.

अगर आपका ऑडियंस बहुत बड़ा है और आप पॉपुलर है तो आप मर्चेंडाइज बेचकर बहुत अच्छा कमाई कर सकते हैं YouTube के “Merch Shelf” फीचर का इस्तेमाल करके, आप अपने प्रोडक्ट्स (जैसे T-Shirts, Mugs, Stickers) को प्रमोट कर सकते हैं।

कैसे शुरू करें?

  • Print-on-Demand प्लेटफॉर्म्स जैसे Teespring या Printful का इस्तेमाल करें
  • अपने शॉट पर ज्यादा से ज्यादा अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करें इससे ज्यादा सेल्स आएगा

 यूट्यूब शॉर्ट्स वायरस कैसे करें :

1. Trending Topics पर वीडियो बनाएं

YOUTUBE SHORTS को वायरल करने के लिए आपको ट्रेंनिंग टॉपिक्स पर वीडियो बनाना पड़ेगा ही जितना ज्यादा आप ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाएंगे उतना ज्यादा संभावना है कि आपका वीडियो वायरल जाए 

ट्रेंडिंग टॉपिक फाइंड करने के लिए कुछ टूल्स

  • इसके लिए आप गूगल ट्रेंड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं
  • यूट्यूब सर्च बर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं
  • ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहे

2. अट्रैक्टिव थंबनेल बनाएं

अगर आप एक अट्रैक्टिव थंबनेल बनाते हैं तो ज्यादा से ज्यादा व्यूज आने का संभावना होता है थंबनेल बनाने के लिए आप PIXEL LAB, PIXART, यह सब मोबाइल सॉफ्टवेयर को उसे कर सकते हो या फिर अगर आप लैपटॉप या कंप्यूटर से थंबनेल बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपकी CANVA को USE कर सकते हैं.

3. High-Quality Content बनाएं

यूट्यूब शॉर्ट्स तभी वायरल होगा जब आपका हाई क्वालिटी कंटेंट बनेगा यानी की वीडियो का क्वालिटी बहुत ज्यादा होना चाहिए उससे भी ज्यादा होना चाहिए कंटेंट अब जितना अच्छा कंटेंट बनाएंगे और वीडियो का क्वालिटी रखेंगे उतना ज्यादा आपका वीडियो वायरल जाने का संभावना होता है आप कुछ ऐसे वीडियो बनाएं जो की ट्रेडिंग हो और जल्दी वायरल हो 

क्वालिटी कैसे बढ़ाएं:

वीडियो की शुरुआत में Hook (Catchy Line) डालें।

वीडियो में जो भी बोले क्लियर बोल और वीडियो क्वालिटी अच्छा रखें

वीडियो में एडिटिंग भी अच्छा करें ताकि वीडियो प्रोफेशनल लगे 

4. Call-to-Action का उपयोग करें

अपने वीडियो के END में CTA जोड़े जैसे लिंक पर क्लिक करें चैनल को सब्सक्राइब करें वीडियो को लाइक करें

यह सब बोलने के फायदे यह है अगर आप कोई प्रोडक्ट वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में लगाते हैं तो कोई भी उधर जाकर बाय कर सकता है और जितना ज्यादा वीडियो में LIKE आएगा उतना ज्यादा वीडियो वायरल जाने का संभावना होता है.

YouTube Shorts के लिए बेस्ट Niche

अगर आप यह सोच रहे हैं कि मैं किस टॉपिक पर वीडियो बनाऊं ताकि जल्दी वायरल हो जाए तो यह नीचे दिए गए कुछ टॉपिक को ट्राई कर सकते हैं 

  • आप गैजेट्स के ऊपर वीडियो बना सकते हैं इसमें इंगेजिंग काफी ज्यादा है
  • आप फिटनेस के टॉपिक को भी बना सकते हैं इसमें हर कोई फिटनेस रिलेटेड वीडियो पसंद करता है
  • मोबाइल एप्लीकेशंस का रिव्यू करना यह भी टॉपिक बहुत ज्यादा अच्छा है
  • कुकिंग का भी आप वीडियो बना सकते हैं 1 मिनट के अंदर
  • Motivational Content: Short Quotes और Success Stories।
  • एजुकेशनल कंटेंट भैया बना सकते हैं फन फैक्ट
  • स्टोरी टेलिंग वीडियो बी क्रिएट कर सकते हैं

FREE FIRE DOWNLOAD

तो यह थे कुछ नीचे जिसमें आप वीडियो बना सकते हैं यूट्यूब शॉर्ट्स में और अगर आप कुछ ऐसा कंटेंट बना सकते हैं जो यूनिक है तो वह सबसे बेस्ट है क्योंकि वही सबसे जल्दी वायरल होने का संभावना होता है 

निष्कर्ष

यूट्यूब शॉट्स के जरिए आप महीने का लाखों रुपए कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करना पड़ेगा और इंगेजिंग वीडियो बनाना पड़ेगा आप लॉन्ग फॉर्मेट वीडियो भी यूट्यूब पर बना सकते हैं लेकिन उसमें मेहनत बहुत ज्यादा है शॉर्ट फॉर्म वीडियो अगर बनाते है तो कम समय में जल्दी वायरल हो सकते हैं याद रखें, सफलता का राज है कंटेंट की क्वालिटी और कंसिस्टेंसी। तो आज ही अपनी YouTube Shorts की यात्रा शुरू करें और ऑनलाइन पैसे कमाने का सपना पूरा करें।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *