• Om Sai Ram 

Youtube Se Paise Kaise Kamaye :- क्या आपको पता है की आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते है, और आज मैं आपको सिखाऊंगा की कैसे आप यूट्यूब से पैसा कमा सकते हैं.

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाया जाता है :- यूट्यूब एक वीडियो मेकिंग प्लेटफार्म है जिस जगह पर आप यूट्यूब में वीडियो बनाकर पैसा कमा सकते हैं किसी भी कैटिगरी का अगर आपका कोई टैलेंट है कोई म्यूजिक वीडियो या फिर डांसिंग या फिर कोई भी कंटेंट जिसमें आप बहुत ज्यादा माहिर हो उसे टाइप का वीडियो आप बनाकर यूट्यूब से पैसा कमा सकते हो. आपको यूट्यूब में जितना भी बड़ा क्रिएटर देखने को मिल रहा है वह यूट्यूब से लाखों करोड़ रूपीस तक अर्निंग कर रहा है तो आप भी यूट्यूब पर अपना मनपसंद क्रांतिकारी का वीडियो बनाकर पैसा कमा सकते हो

YOUTUBE चैनल कैसे बनाएं ?

यूट्यूब में वीडियो बनाने से पहले आपको सबसे पहले तो एक यूट्यूब चैनल बनाना पड़ेगा जो की बनाना काफी ज्यादा आसान है. यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपको सबसे पहले आवश्यकता होगी एक जीमेल आईडी की जिससे आप अपना यूट्यूब चैनल बनाओगे. जीमेल आईडी तैयार होने के बाद अभी आपको अपना यूट्यूब चैनल बनाना है सही से नीचे दिए गए चरणों को सही से आप पड़े

स्टेप 1 :- यूट्यूब चैनल आप अपने मोबाइल से भी बना सकते हैं या फिर कंप्यूटर से भी बना सकते हैं.

स्टेप 2 :- सबसे पहले तो आपको यूट्यूब एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके ओपन करना है ओपन करने के बाद आपको चले जाना है अपने प्रोफाइल में प्रोफाइल में जाने के बाद यहां पर आपको एक ऑप्शन देखने को मिलेगा क्रिएट ए चैनल तो आपके यहां पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद अपना जो प्रोफाइल है वह आपके सामने आ जाएगा अभी आपको यूट्यूब चैनल का लोगो यहां पर ऐड करना है नाम ऐड करना है जो भी आप अपना यूट्यूब चैनल का नाम रखना चाहते हो आप यहां पर दे सकते हैं. अब यूट्यूब में कोई भी नाम दे सकते हो लेकिन आपको याद रखना है कि आपको वही नाम देना है जो यूनिक हो ताकि उससे आपका चैनल GROW भी हो और यूट्यूब चैनल सर्च में आए

स्टेप 3 :-  आपको यूट्यूब चैनल के लिए एक लोगों की आवश्यकता होगी जिसको आप खुद बना भी सकते हो प्ले स्टोर में आपको बहुत सारे ऐप मिल जाएगा प्ले स्टोर में आप सर्च करिए युटुब लोगो मेकर आपको बहुत सारे ऐप मिलेगा कोई भी ऐप से आप लोगों बना सकते हैं एक यूनिक लोगों बना लीजिएगा. फिर आप अपना यूट्यूब चैनल ओपन करें और ऐड लोगों पर क्लिक करिएगा तो आप वहां पर अपना लोगों ऐड कर सकते हैं. जैसे आप इतना कर लेते हैं करने के बाद आपको क्रिएट चैनल बटन पर क्लिक करना है तो आपका यूट्यूब चैनल बन जाएगा.

स्टेप 4 :- अभी आपका यूट्यूब चैनल तो बन गया है लेकिन अभी आपको अपने यूट्यूब चैनल को वेरीफाई भी करना पड़ेगा अपने मोबाइल नंबर से उसके लिए आपको क्या करना पड़ेगा बताता हूं.

स्टेप 5 :-  वेरीफाई करने के लिए आपको गूगल ओपन करना है ओपन करने के बाद आपको गूगल में सर्च करना है studio.youtube.com सर्च करने के बाद जो पहला लिंक आए उसमें आपको क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपके सामने यूट्यूब स्टूडियो ओपन हो जाएगा अभी आपका चैनल का डैशबोर्ड आपके सामने आ जाएगा अभी आपको पूरा नीचे आना है नीचे आने के बाद आपको यहां पर एक सेटिंग का आइकन देखने को मिलेगा पूरा नीचे में आपको सेटिंग वाला आइकन पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपके चैनल पर आना है चैनल पर आने के बाद आप अपना बेसिक इन्फो भी यहां पर ऐड कर सकते हो आप अपना चैनल का क्रांतिकारी नाम यह सब आप यहां पर लगा सकते हो इससे क्या होगा कि आपका जो यूट्यूब चैनल है और रैंकिंग में फर्स्ट में आएगा और अभी वेरीफाई करने के लिए आपको सिंपल ही फ्यूचर एलिजिबिलिटी पर क्लिक करना है और आपके नंबर टू पर ऑप्शन देखने को मिलेगा उसमें आपको क्लिक करना है और अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई कर लेना है आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा ओटीपी को आपको दर्ज करना है और आपका चैनल वेरीफाई हो जाएगा.

   

अब आपका यूट्यूब चैनल बन चुका है प्लस वेरीफाई भी हो चुका है सब कुछ कंप्लीट हो चुका है अभी आपको वीडियो बनाना है और उसको यूट्यूब में अपलोड करना है

वीडियो बनाने के लिए क्या-क्या लगता है ?

  1. वीडियो बनाने के लिए आपके पास एक अच्छा कैमरा वाला फोन होना चाहिए.
  2. अच्छा साउंड के लिए आपके पास एक माइक भी होना चाहिए.
  3. और वीडियो का क्वालिटी भी अच्छा होना चाहिए इसके लिए आपके पास एक लाइटिंग सेटअप भी होना चाहिए इससे आपका वीडियो का क्वालिटी काफी ज्यादा बढ़ जाएगा जिससे ऑडियंस ज्यादा देर तक आपका वीडियो देखेगा.
  4. वीडियो बन जाने के बाद आपको वीडियो को एडिट भी करना है एक अच्छा सॉफ्टवेयर से आपको प्ले स्टोर में काफी बढ़िया एप्लीकेशन देखने को मिल जाएगा एडिटिंग से रिलेटिव KINEMASTER APP, POWER DIRECTOR APP, VN VIDEO EDITOR आप इनमें से कोई भी एप्लीकेशन को उसे कर सकते हो वीडियो एडिटिंग के लिए.
  5. वीडियो एडिट हो जाने के बाद अभी आपको एक अच्छा सा थंबनेल भी बनाना है उसके लिए आप प्ले स्टोर में जाइए और PICSART APP या फिर PIXELLAB APP एप्लीकेशन को डाउनलोड करिए और उनसे आप बहुत ही अच्छा थंबनेल बना सकते हैं.
  6. अब अब आपको वीडियो को यूट्यूब में अपलोड करना है अपलोड करने के लिए यूट्यूब एप्लीकेशन को ओपन करिए ओपन करने के बाद नीचे में आपको एक प्लस का आइकन देखने को मिलेगा आपको यहां पर क्लिक करना है वीडियो को कस करना है और आपको वीडियो को अपलोड कर देना है यूट्यूब पर UNLISTED पर आपको अपलोड करना है ध्यान रहे अनलिस्टेड पर आपको वीडियो को अपलोड करना है.
  7. अब आपको प्ले स्टोर से एक और ऐप डाउनलोड करना है जिसका नाम है YT STUDIO.  इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपके चैनल से यहां पर आपको लॉगिन कर लेना है यह यूट्यूब का एक एप्लीकेशन है अभी आपको अपने यूट्यूब वीडियो में टैक्स टाइटल डिस्क्रिप्शन यह सब आपको ऐड करना है जिससे आपका वीडियो यूट्यूब पर रैंक करेगा और व्यूज आएगा.
  8. अब आपके यूट्यूब स्टूडियो एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद आपको थंबनेल ऐड करना है जो भी थंबनेल अपने बनाया है थंबनेल एड करने के बाद आपको एक अच्छा सा टाइटल लिखना है जो कि आपका वीडियो से रिलेटिव होना चाहिए अभी आप जो भी टाइटल लिखे हो उसको अच्छे से SEO करना पड़ेगा जिससे आपका वीडियो रैंक करेगा SEO का फुल फॉर्म होता है सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन.
  9. अभी अच्छे से SEO करने के लिए जो भी टाइटल अपने लिखे हैं उसको आपको कॉपी करने के बाद यूट्यूब एप्लीकेशन को ओपन करना है और सच बार में जाना है और वहां पर आपका जो टाइटल है उसको पेस्ट करना है पेस्ट करने के बाद नीचे में आपको बहुत सारी कीबोर्ड सजेस्ट करेगा उन सबको कॉपी करना है कॉपी हो जाने के बाद उन सब सजेस्टेड टेक्स्ट को आपको डिस्क्रिप्शन में और टैक्स में लगाना है इससे आपका वीडियो काफी ज्यादा GROW करेगा.
  10. अभी आपको एक बात ध्यान देना है अगर आपको यूट्यूब में GROW करना है तो आपको डेली एक वीडियो अपलोड करना है वह भी हाई क्वालिटी का अच्छे से आपको बिल्कुल भी गैप नहीं करना है एकदम सही से अगर आप काम करोगे तो आपका यूट्यूब चैनल 100% GROW हो जाएगा बहुत जल्दी ही.

यूट्यूब से पैसे कैसे मिलते हैं

यूट्यूब से पैसे आपको एडवर्टाइज का मिलता है जो आपके वीडियो में ऐड चलता है उससे आपको पैसे मिलते हैं लेकिन सबसे पहले आपके चैनल को मोनेटाइज करना पड़ता है यूट्यूब में उसके लिए क्राइटेरिया है 4000 घंटा वॉच टाइम और 1000 सब्सक्राइबर जैसे आप कंप्लीट कर दोगे कंप्लीट करने के बाद आपका चैनल रिव्यू में चला जाएगा और आपका चैनल मोनेटाइज हो जाएगा फिर आप पैसा कमा सकते हो.

तो मैंने आपको पूरा स्टेप बाय स्टेप बता दिया कैसे आप यूट्यूब में वीडियो बना सकते हो कैसी यूट्यूब चैनल क्रिएट कर सकते हो सब कुछ मैंने आपको बता दिया बस अभी आपको काम करना है और यूट्यूब में GROW करना है और पैसे कमाना है और इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद आई होप कि आप सभी लोग एक सक्सेसफुल YOUTUBER बन जाए.

इन्हें भी पड़े.