Youtube में कौन से Category में वीडियो बनाना चाहिए, How To Find Best Category On Youtube

Youtube में कौन से Category में वीडियो बनाना चाहिए, How To Find Best Category On Youtube

दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा कि यूट्यूब में कौन से कैटेगरी में वीडियो बनाना चाहिए, How To Find Best Category On Youtube तो अगर आप एक YOUTUBER बनना चाहते हैं, तो आपके लिए एक सही कैटेगरी चुना बहुत ज्यादा जरूरी है। फिर जाकर आप एक सक्सेसफुल YOUTUBER बन सकते हैं। तो चलिए, जानते हैं की यूट्यूब में कितना कैटेगरी होता है और आपको कौन सा कैटेगरी का वीडियो बनाना चाहिए।

यूट्यूब में कितने कैटेगरी होते हैं

यूट्यूब पर आप 15 कैटेगरी में चैनल बना सकते हैं जिसकी लिस्ट नीचे दी गई हैं:
1. Autos & Vehicles
2. Comedy
3. Education
4. Entertainment
5. Film & Animation
6. Gaming
7. Howto & Style
8. Music
9. News & Politics
10. Nonprofits & Activism
11. People & Blogs
12. Pets & Animals
13. Science & Technology
14. Sports
15. Travel & Events

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए

अभी आप इन 15 में से कोई भी कैटेगरी में वीडियो बना सकते हैं और यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं। लेकिन एक बात आप ध्यान रखिए, जिसमें भी आपका टैलेंट है, आप उसी केटेगरी में वीडियो बनाया। इससे आप यूट्यूब में बहुत जल्दी GROW कर सकते हैं।

यूट्यूब में कौन से कैटेगरी में वीडियो बनाना चाहिए?

यूट्यूब में आप कोई भी कैटेगरी में वीडियो बना सकते हैं, आप जिस भी विषय में बहुत अच्छा जानकारी रखते हैं। आप उसे विषय में वीडियो बना सकते हैं, जैसे आपको बहुत अच्छा गेमिंग आता है, तो आप गेमिंग वीडियो यूट्यूब में डाल सकते हैं और GROW कर सकते हैं, या फिर अगर आप बहुत अच्छा खाना बनाते हैं, तो आप कुकिंग चैनल भी ओपन कर सकते हैं। उसमें आप खाने के रेसिपी के वीडियो डालकर भी GROW कर सकते हैं, जिसमें काफी जल्दी यूट्यूब चैनल GROW होने का संभावना रहता है।

कौन सा वीडियो किस कैटेगरी में आएगा

1. Autos & Vehicles

इस कैटेगरी में आप गाड़ियों के ऊपर बात कर सकते हैं जैसे स्कूटी हो गया बाइक हो गया इस तरह के का जो मोटर बाइसिकल होता है इसके ऊपर। आप वीडियो बना सकते हैं यूट्यूब में।

2. Comedy

कॉमेडी कैटेगरी में वह वीडियो आता है, जो की फनी होता है लोगों को हंसाता है।

3. Education

अगर आप अपने वीडियो के माध्यम से किसी को कुछ सीख रहे हो, तो यह कैटेगरी आपके लिए है, जैसे अगर आप एक टीचर हो, अब बच्चों को पढ़ते हो, या फिर आप पढ़ाई का कोई वीडियो यूट्यूब में डाल रहे हो, तो इस कैटेगरी के साथ आप जा सकते हो।

4. Entertainment

अगर आप अपने वीडियो के माध्यम से किसी को इंटरटेन कर रहे हो। जैसे कॉमेडी करना, फनी वीडियो बनाना यह सब अगर आप अपने वीडियो के माध्यम से कर रहे हो तो यह कैटेगरी , आप चयन कर सकते हो कॉमेडी और एंटरटेनमेंट कैटेगरी एक ही श्रेणी में आता है।

5. Film & Animation

यह कैटेगरी उन वीडियो में आता है जिन वीडियो में फिल्म आदि के ऊपर वीडियो बनते हैं जैसे आप अगर कोई फिल्म का रिव्यू दे रहे हो या फिर एनीमेशन वीडियो बना रहे हो तो यह कैटेगरी आप चयन कर सकते हो.

6. Gaming

अभी इस केटेगरी में कौन से वीडियो आपको अपलोड करना है सभी को तो पता है अगर आप गेमिंग करते हो, कोई गेम्स के वीडियो अपलोड करते हो, तो यह केटेगरी आप चुन सकते हो।

7. Howto & Style

अगर आप फैशन के ऊपर वीडियो बना रहे हो कुछ स्टाइलिश, तो यह केटेगरी , आप चुन सकते हो।

8. Music

अगर आप एक सिंगर हो और आप गाना गाते हो, तो इस केटेगरी को आप चुन सकते हो। इस कैटेगरी में वह वीडियो आता है, जो म्यूजिक से रिलेटिव वीडियो बनाते हैं।

9. News & Politics

अगर आप न्यूज़ के ऊपर वीडियो बनाते हो जैसे पॉलिटिक्स। ब्रेकिंग न्यूज़। इन सब आदि में यह केटेगरी आते हैं।

10. Nonprofits & Activism

उन श्रेणियां में आता है। जो अपने यूट्यूब वीडियो के पैसे डोनेट कर देते हैं। कोई भी जरूरतमंद को। हेल्प करते हैं यूट्यूब पैसे से यह उन श्रेणियां में आता है

11. People & Blogs

अगर आप यूट्यूब में VLOGS VIDEO बनाते हैं। तो यह केटेगरी आप चुन सकते हैं जैसे बहुत कोई कहीं जगह पर जाकर वीडियो बनाते हैं, ब्लॉगिंग करते हैं। तो यह केटेगरी उन श्रेणियां में से आता है।

12. Pets & Animals

अगर आप। कोई पशु के ऊपर वीडियो बनाते हो जैसे डॉग बिल्ली. तो यह क्रांतिकारी आप चुन कर सकते हो।

13. Science & Technology

यह कैटेगरी यूट्यूब में सबसे ज्यादा पॉपुलर है, क्योंकि इसमें बहुत सारे YOUTUBER वीडियो बनाते हैं। इस कैटेगरी में आप टेक्नोलॉजी के ऊपर वीडियो बना सकते हैं। जैसे मोबाइल रिव्यूज, कोई प्रोडक्ट का अनबॉक्सिंग यह सब कैटिगरी इन श्रेणियां में आता है।

14. Sports

अगर आप खेलकूद के ऊपर। वीडियो बनाते हो जैसे रनिंग स्विमिंग क्रिकेट फुटबॉल. तो यह केटेगरी आप चुन सकते हो।

15. Travel & Events

यह केटेगरी मैं वीडियो आप तभी डाल सकते हो अगर आप कहीं घूमने जाते हो ट्रैवल बहुत ज्यादा करते हो तो यह केटेगरी आप चयन कर सकते हो ट्रैवल करते-करते कहीं जगह का आप वीडियो बनाकर यूट्यूब में डाल सकते हो केटेगरी में।

यूट्यूब में सबसे ज्यादा पैसे किस कैटेगरी के वीडियो में मिलते हैं?

यूट्यूब में सबसे ज्यादा पैसे फाइनेंस कैटेगरी में मिलते हैं। अगर आप कोई EARNING टॉपिक के ऊपर। वीडियो बनाते हो, तो उसमें बहुत ज्यादा RPM हाई रहता है और बहुत ज्यादा पैसे मिलते हैं।

यूट्यूब से पैसे कैसे मिलते हैं

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *