हेलो दोस्तों, आज मैं आप सभी को बताऊंगा, कि आपको यूट्यूब से पैसे कैसे मिलते हैं। शायद आप सभी को पता ही होगा, कि आप यूट्यूब से महीने का लाखों रुपए कमा सकते हैं, लेकिन बहुत कोई को यह नहीं पता, कि आखिरकार यूट्यूब से पैसे कैसे मिलते हैं। और आज मैं आपसे भी तो यह भी बताऊंगा, कि यूट्यूब से आप भी घर बैठे काम करके लाखों रुपए कैसे कमा सकते हैं तो इसके लिए इस पोस्ट को आपको पूरा पढ़ना होगा।

यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कैसे करें?

यूट्यूब से पैसे कमाने से पहले आपको सबसे पहले तो अपने चैनल को मोनेटाइज करना पड़ेगा। इसके लिए यूट्यूब का एक क्राइटेरिया है 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटा वॉच टाइम। जैसे आपका यह कंप्लीट हो जाता है, फिर आपका चैनल मोनेटाइज हो जाएगा और आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं।

यूट्यूब से पैसे कैसे मिलते हैं ?

तो चलिए जानते हैं, कि यूट्यूब से पैसे कैसे मिलते हैं। बहुत कोई को यह लगता है, कि यूट्यूब में जो व्यूज आता है, यूट्यूब उसका पैसा क्रिएटर को देता है, लेकिन आप गलत है, यूट्यूब कोई भी व्यूज का पैसा नहीं देता, यूट्यूब एडवरटाइजिंग का पैसा देता है। आपने शायद देखा होगा, कि जब भी आप यूट्यूब में कोई भी वीडियो ओपन करते हैं, तो सबसे पहले आपके सामने एक एडवर्टाइज आता है, तो उसी का पैसा यूट्यूब हमें देता है। लेकिन यहां पर भी एक जानने वाली बात है कि वह जो एडवर्टाइज आता है, उसका पूरा पैसा यूट्यूब क्रिएटर को नहीं देता उसका 55% यूट्यूब क्रिएटर को देता है बाकी 45% यूट्यूब खुद अपने पास रख लेता है तो इस तरह से यूट्यूब से कमाई होता है वीडियो से। तो अभी तक आप यह जान लिए है, कि यूट्यूब से पैसे कैसे मिलते हैं और कितना परसेंटेज मिलता है। और साथ ही साथ आपका यह भी डाउट क्लियर हो गया है कि यूट्यूब में कोई भी व्यूज का पैसा नहीं मिलता है और नाही लाइक कमेंट का मिलता है। हां, बोल सकते हैं, कि यूट्यूब में जितना भी views आता है, उतना ही ज्यादा एडवर्टाइज भी आएगा ऐड, उतना ही ज्यादा पैसा भी आपको मिलेगा। तो चलिए लिए जानते हैं, कि आप यूट्यूब से और किस-किस तरीके से पैसे कमा सकते हैं।

Google Adsense मैं पैसे कब मिलते हैं?

जैसे आपका यूट्यूब में $100 हो जाता है। फिर जो भी आपका पैसा है, वह गूगल एड्रेस में आ जाता है। इसके लिए सबसे पहले तो जैसे आपका चैनल मोनेटाइज हो जाता है, तो आपको एक गूगल ऐडसेंस का अकाउंट बनाना पड़ता है और गूगल ऐडसेंस को लिंक करना पड़ता है यूट्यूब से। हर महीने के 12 तारीख को। आपका जो यूट्यूब का पैसा है। वह गूगल ऐडसेंस में ऐड हो जाता है। और 21 से 22 तारीख में। वह पैसा बैंक में भेज दिया जाता है गूगल ऐडसेंस की तरफ से, लेकिन बैंक में आने में। 5 से 10 दिन का समय लगता है। यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए गूगल ऐडसेंस का अकाउंट होना बहुत ज्यादा जरूरी है।

यूट्यूब में Promotion कैसे मिलता है?

आप यूट्यूब में प्रमोशन करके भी बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हो यहां तक की जो यूट्यूब से मिलता है उससे भी ज्यादा पैसा कमा सकते हो. और आजकल यूट्यूब में जितना भी क्रिएटर आप देख रहे हो ना वह यूट्यूब से ज्यादा प्रमोशन करके पैसे कमा रहा है। तो प्रमोशन मिलने किस तरीके से है, देखिए अगर आपका यूट्यूब चैनल में मिनिमम। 20,000 सब्सक्राइबर. हो गया है और आपका व्यूज। 4,000 से 5,000 आ रहा है। तो आपको प्रमोशन से आसानी से। ₹10000 मिल जाएगा जी हां आप एक प्रमोशन करके ही ₹10000 कमा सकते हैं. देखिए प्रमोशन, अगर आपको करना है, तो कितना आपका कितना सब्सक्राइबर है, यह मायने नहीं रखता है कितना आपका व्यूज आता है यह मायने रखता है और आपका चैनल का ब्रांड कितना है, ब्रांड का मतलब है, कि आपका चैनल कितना ज्यादा पॉपुलर है। इससे भी बहुत ज्यादा पैसा आप प्रमोशन से कमा सकते हैं। तो आप समझ सकते हैं कि यूट्यूब से आप कितना ज्यादा पैसा महीने का कमा सकते हैं अगर आपका 4,000 से 5,000 व्यूज भी आ रहा है तो आप प्रमोशन से ही 10000 कमा सकते हैं तो आप जरा यह सोचिए कि अगर आपका एक लाख सब्सक्राइबर है और आपका व्यूज. 50,000 से 60,000 आ रहा है तो आप लाखों रुपए प्रमोशन से ही कमा सकते हैं। अभी बात करते हैं कि आपको प्रमोशन किस टाइप का मिलेगा, देखिए प्रमोशन आपको कोई एप्लीकेशंस का भी मिल सकता है या फिर कोई प्रोडक्ट का भी आपको प्रमोशन मिल सकता है।

यूट्यूब से क्या-क्या फायदे मिलता है?

अगर आप एक यूट्यूब है और अगर आपका 1 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर है, तो सबसे पहला फायदा तो आपको यह मिलेगा, कि अगर आप फेस के साथ वीडियो बनाते रहे हो यूट्यूब में, तो आपका एक फेस वैल्यू बन जाएगा, जिसके जरिए क्या होगा कि आपका एक अच्छा, खासा फैन फॉलोइंग होगा, आपको लोग पहचानेगा। किसके साथ, साथ आप आर्डर सोशल मीडिया में भी अपना जो फॉलोअर्स से उसको बढ़ा सकती हो कैसे मैं आपको बताता हूं देखिए अगर आपका यूट्यूब में एक अच्छा खासा सब्सक्राइबर है तो आप यूट्यूब वीडियो में बोल सकती हो कि यह मेरा इंस्टाग्राम है या फिर मेरा यह फेसबुक पेज है आप यहां पर भी जाकर मुझे फॉलो करें तो उसे क्या होगा कि आपका जितना भी सब्सक्राइब है वह आपका इंस्टाग्राम पर भी आपको फॉलो करेगा और साथ ही साथ फेसबुक में भी जाकर आपको फॉलो करेगा तो इससे आप को काफी ज्यादा फायदा मिलेगा. तो आपका हर तरफ फैन बेस बनेगा।

यूट्यूब में GROW कैसे करें?

देखिए यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले तो आपको अपना जो यूट्यूब चैनल है, उसको GROW करना पड़ेगा। GROW करना इतना भी आसान नहीं है। आपको काफी ज्यादा टाइम भी लग सकता है यूट्यूब चैनल को GROW करने में। अगर आपको जल्दी अपने यूट्यूब चैनल को GROW करना है, तो आपको डेली एक-एक करके वीडियो यूट्यूब में डालना पड़ेगा और अपने ऑडियंस जो है उसे CONTACT बनाए रखना पड़ेगा। आप चाहो, तो यूट्यूब में शॉर्ट्स भी बना सकते हो, जो की 1 मिनट का वीडियो होता है। आप अगर यूट्यूब में shorts बनाओगे, तो ज्यादा से ज्यादा आपका चैनल का रीच ऑडियंस के पास पहुंचेगा, और इससे आपका सब्सक्राइबर और आपका यूट्यूब चैनल का ग्रोथ काफी ज्यादा बढ़ सकता है।

तो इस तरह से आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं जितना भी तरीका था सब कुछ मैंने आपको बता दिया अभी आप जाइए एक यूट्यूब चैनल बनाया और पैसे कमाना शुरू करिए.

इन्हें भी पड़े.