आज मैं आप सभी को बताऊंगा, कि कैसे आप मोबाइल से पैसे कैसे कमाए. मोबाइल से पैसे कमाने का बहुत सारे तरीके हैं। आजकल मोबाइल फोन हर किसी के पास है और हर कोई जानता है, कि मोबाइल से भी पैसा कमाया जा सकता है, लेकिन बहुत सारे लोगों को यह पता नहीं, की मोबाइल से कैसे पैसे कमाया जाता है। अगर आज आपने सोचा है, कि मैं मोबाइल से पैसा कमा लूंगा, तो आज की इस पोस्ट को जरूर से सही से करेगा। मैं आपको पूरा सिखा दूंगा, कि कौन-कौन सा ऐसा तरीका है, जिससे आप मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं वह भी घर बैठे।

क्या आपको यह पता है कि मोबाइल से महीने का ₹10,000 से लेकर ₹100,000 तक भी आप कमा सकते हैं या उससे अधिक भी कमा सकते हैं.

तो चलिए बात करते हैं। फ्री में मोबाइल से पैसे कैसे कमाएऔर मोबाइल से पैसे कैसे कमाए App | इसके बारे में मैं आपको सिखाऊंगा, तो चलिए बढ़ाते हैं आर्टिकल की तरफ ऑनलाइन मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके को देखते हैं

ऑनलाइन मोबाइल से पैसे कैसे कमाए।

अगर आपको ऑनलाइन पैसे कमाना है, वह भी मोबाइल से, तो आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना पड़ेगा, जैसे कि आपके पास एक बढ़िया मोबाइल होना चाहिए उसमें एक अच्छा इंटरनेट भी होना चाहिए, कोई भी सर्विस प्रोवाइडर का इंटरनेट आप इस्तेमाल कर सकते लेकिन ध्यान रखें, इंटरनेट थोड़ा फास्ट होना चाहिए। आप JIO AIRTEL VI कोई भी सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं.

ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके.

ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं आप यूट्यूब ( YOUTUBE ) से, इंस्टाग्राम ( INSTAGRAM ) से, अर्निंग एप ( EARNING APP ) से, एफिलिएट मार्केटिंग ( Affiliate Marketing ) से, फ्रीलांसिंग ( Freelancing ) से, ऑनलाइन सर्वे एंड टास्क्स ( Online Surveys and Tasks ) से, सेलिंग प्रोडक्ट्स ऑनलाइन ( Selling Products Online) से, तो इतने सारे तरीके हैं पैसे कमाने का तो आईए जानते हैं एक-एक करके की कैसे आप इतने सारे तरीके से पैसे कमा सकते हैं.

1.( YOUTUBE ) यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए

आप यूट्यूब में वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते हैं सबसे पहले तो आपको यूट्यूब में कारी मेहनत करना पड़ेगा. डेली एक-एक करके वीडियो अपलोड करना है। आप कोई भी टॉपिक का वीडियो अपलोड कर सकते हैं, जिसमें आपका इंटरेस्ट है। और उसे वीडियो को अच्छे से यूट्यूब पर अपलोड करना है और सही से SEO करना है। SEO का मतलब होता है. Search Engine Optimization और डेली वीडियो अपलोड करने के साथ-साथ आपको यह भी ध्यान रखना है, कि आपको 1 साल के अंदर 4000 घंटा WATCH टाइम। और 1000 सब्सक्राइबर कंप्लीट करना पड़ेगा, फिर आपका चैनल हो जाएगा मोनेटाइज, फिर आपका पैसा आना स्टार्ट हो जाएगा आपके बैंक में डायरेक्ट। इसके साथ-साथ आपको और भी बहुत सारे बातों का ध्यान रखना है, जैसे अच्छे से थंबनेल बनाना, अच्छे से वीडियो अपलोड करना, सही से SEO करना। अगर आपको और भी जानना है पूरा अच्छी तरीके, तो इसके ऊपर ऑलरेडी में एक पोस्ट लिख चुका हूं। तो इसको पड़े. यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए

2. ( INSTAGRAM ) इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए

शायद आपको पता होगा कि आप इंस्टाग्राम से भी मंथली लाखों रुपए कमा सकते हो बड़े-बड़े इनफ्लुएंसर इंस्टाग्राम से ही लाखों रुपए का अर्निंग कर रहा है. अगर आपको भी इंस्टाग्राम से पैसे कमाना है, तो आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना है, जैसे डेली आपके इंस्टाग्राम में पोस्ट करना है। आप कोई भी टॉपिक का पोस्ट कर सकते हो। और सबसे पहले तो अपना जो इंस्टाग्राम है, उसको प्रोफेशनल इंस्टाग्राम अकाउंट में कन्वर्ट करना पड़ेगा। फिर जाकर आपका जो पोस्ट है फोटो या REELS है उसमें अच्छे से व्यूज आएगा लाइक आएगा। और जैसे आपका इंस्टाग्राम पेज में लगभग 1 लाख। FOLLOWERS’ हो जाता है, तो आपको ब्रांड प्रमोशन मिलेगा। कोई भी कंपनी का प्रमोशन आपको मिल सकता है। आपके पास एक ब्रांड आएगा और बोलेगा, कि आप मेरा यह प्रोडक्ट है इसको आप अपने इंस्टाग्राम के पेज में प्रमोट कर दीजिए, तो उससे आप काफी मोटा रकम कमा सकते हैं। इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का और भी बहुत सारे जरिया है, सिर्फ प्रमोशन ही नहीं, जैसे इंस्टाग्राम पर अपना शॉप बनाकर, इंस्टाग्राम अकाउंट सेल करके, किसी का इंस्टाग्राम अकाउंट प्रमोट करके इसके अलावा और भी बहुत सारे तरीके हैं, अगर आपको पूरा जानना है, कि कैसे इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए जाता है, तो इसके ऊपर भी मैंने एक पोस्ट लिखा हूं, डिटेल्स में तो उसको आप जरूर से एक बार पढ़िए। इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए

3. EARNING APP से पैसे कैसे कमाए

शायद बहुत सारे लोगों को यह पता नहीं है, कि आपको प्ले स्टोर में ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशंस मिलेगा, जिससे आप घर बैठे मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं, जिसको बोलते हैं सेल्फ अर्निंग करना., आपको प्ले स्टोर में जो भी अर्निंग एप्लीकेशन देखने को मिलेगा, सबका एक अलग-अलग कैटेगरी होता है। किसी-किसी अर्निंग एप्लीकेशन में आपको स्पिन स्क्रैच इनवाइट यह सब करके भी आप पैसे कमा सकते हैं और और भी बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशन होता है जहां पर आपको TASK कंप्लीट करके और SURVEY FIL करके भी पैसे कमा सकते हैं। लेकिन यह भी आपको ध्यान रखना है एप्लीकेशन, जो प्ले स्टोर में होता है, उसमें बहुत सारे एप्लीकेशन फेक भी होता है, जिसमें आप काम तो करोगे, लेकिन आगे जाकर आपको पेमेंट नहीं मिलेगा। तो आपको ध्यान रखना है जो भी रियल एप्लीकेशन होता है, उसमें आपको काम करना है। अभी आप पहचानोगे कैसे की कौन सा रियल है और कौन सा फेक है। इसको पहचानना थोड़ा मुश्किल है, अगर आपको पहचाना है, कि कौन सा फेक है, तो आपको सबसे पहले तो उसे एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है और आपको देखना है, की एप्लीकेशन में अर्निंग सही से हो रहा है या फिर नहीं और कोई, कोई ऐसा भी एप्लीकेशन होता है, जो की काफी ज्यादा पैसा देता है तो वह भी एप्लीकेशन हो सकता है कि फेक है, क्योंकि आप जितना काम करेंगे, उतना आपको पैसा मिलेगा, लेकिन बहुत सारे एप्लीकेशन ऐसा है, जिसमें थोड़ा काम करोगे और ज्यादा पैसा मिलेगा तो यह सब फेक एप्लीकेशन होता है और साथ ही साथ एप्लीकेशन डाउनलोड करने से पहले प्ले स्टोर में उसे एप्लीकेशन का रिव्यू भी आपको चेक करना है जो भी बंदा उसे एप्लीकेशन में अर्निंग किया है वह अच्छा खासा रिव्यू अगर देता है, तो उसे एप्लीकेशन को आपको डाउनलोड करके अर्निंग, स्टार्ट कर देना है, लेकिन अगर रिव्यू गलत है या फिर रिव्यू में कुछ प्रॉब्लम है बहुत सारे लोग यहां पर 1 स्टार, 2 स्टार का रेटिंग दे रहा है तो उन्हें एप्लीकेशन को आपको डाउनलोड नहीं करना है। बाकी मैं कुछ एप्लीकेशन आपको दे देता हूं अभी ही जिसको आप डाउनलोड करके अर्निंग शुरू कर सकते हैं, जो की 100% रियल है और पेमेंट डेफिनेटली आपको करेगा।

  1. Cash Mafia App
  2. Mpaisa App
  3. Diamond Wala App ( REFER CODE :- PREM6394 )

4. (Affiliate Marketing) एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए

एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा चीज है जिसमें आप घर बैठे बहुत ही आसान तरीके से महीने का लाखों रुपए कमा सकते हैं. इसमें बस आपको. दूसरे के प्रोडक्ट को सेल करके पैसे कमाना होता है। जैसे आप AMAZON में एफिलिएट कर सकते हैं, FLIPKART में भी एफिलिएट कर सकते हैं, MEESHO में भी एफिलिएट कर सकते हैं। इन सब एप्लीकेशन से आप लोग शॉपिंग करते हो, लेकिन आपको यह नहीं पता, कि इन सब एप्लीकेशन में जो प्रोडक्ट होता है, उसका आप एफिलिएट करके भी महीने का लाखों रुपए कमा सकते हैं। एफिलिएट करने के लिए सबसे पहले तो आपके पास एक एफिलिएट अकाउंट होना चाहिए आप कोई भी प्लेटफार्म में एफिलिएट कर सकते हो. और अगर आपके पास इंस्टाग्राम, यूट्यूब या फिर कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अच्छा खासा फॉलोअर्स है, तो आप एफिलिएट करके बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हो। अगर आपके पास ऑडियंस है, तो ऑडियंस को आप उसे प्रोडक्ट को SELL  कर सकते हो और उससे अच्छा खासा कमीशन जनरेट कर सकते हो। एफिलिएट मार्केटिंग करें कैसे सबसे पहले तो आपको एक एफिलिएट अकाउंट क्रिएट करना है आप अमेजॉन में, अगर आप एफिलिएट करना चाहते हो, तो अमेजॉन में एफिलिएट अकाउंट क्रिएट करिए, फिर अमेजॉन में आप कोई भी प्रोडक्ट का लिंक कॉपी करिए और उसको शेयर करिए। आप उसे लिंक को। अपने व्हाट्सएप ग्रुप पर या फिर अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर कर सकते हैं और कोई भी अगर उसे लिंक से खरीदारी करता है, तो आपको बैठे-बैठे कमीशन मिल जाएगा उसे प्रोडक्ट का। अभी तो बहुत सारे लोग टेलीग्राम में भी एफिलिएट करके पैसा कमा रहा है, टेलीग्राम पर आप एक चैनल भी बना सकते हो और उसे चैनल पर थोड़ा बहुत फॉलोअर्स गेम कर लीजिए और उसे टेलीग्राम चैनल पर आप प्रोडक्ट का जो लिंक है एफिलिएट लिंक उसको शेयर करिए कोई भी अगर खरीदारी करेगा, आपको कमीशन मिलेगा। इस तरह से आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं।

5. (Freelancing) फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए

तो चलिए बात करते हैं कि फ्रीलांसिंग होता क्या है. तो इसका बहुत ही आसान भाषा में समझिए पकड़ लीजिए आपको एक अच्छा डिजाइन बनाना आता है और कोई दूसरा है, जिसको कोई डिजाइन बनाना नहीं आता, तो वह बंदा आपके पास आएगा और बोलेगा, कि मुझे डिजाइन की जरूरत है। डिजाइन कोई भी हो सकता है YOUTUBE थंबनेल भी हो सकता है कोई टेंप्लेट भी हो सकता है। वह व्यक्ति. आपको बोला, कि आप मेरा डिजाइन बना दीजिए तो आपने उसका डिजाइन बना दिया तो उसके ऊपर वह बंदा आपको  पैसा देगा. बस इसको कहते हैं फ्रीलांसिंग। इसमें आप यूट्यूब पर का थंबनेल बना सकते हैं किसी का वीडियो एडिट करके पैसा कमा सकते हैं। और किसी का टेंप्लेट भी बना सकते हैं। इंटरनेट पर बहुत सारे तरीका है पैसे कमाने का, लेकिन मुझे लगता है, कि यह बहुत ही आसान तरीका है पैसे कमाने का है, यहां पर आप अपना टैलेंट की दम पर आप पैसा कमा सकते हैं। अगर आप यूट्यूब पर बनना चाहते हैं या फिर इंस्टाग्राम पर अच्छा खासा फॉलोअर्स गेम करना चाहते हैं, तो उसमें आपको बहुत ज्यादा मेहनत लगता है लेकिन फ्रीलांसर में ऐसा नहीं है। अब चलिए बात करते हैं, कि आपको क्लाइंट कहां से मिलेगा देखिए, अगर आपको किसी का वीडियो या फिर थंबनेल एडिट करना है या फिर कोई टेंप्लेट बनाना है, तो इसके लिए आपके पास क्लाइंट भी होना चाहिए, अगर क्लाइंट नहीं आएगा, तो आप पैसा कैसे कमाओगे किसी का काम करके? तो इसके लिए आपको सबसे पहले तो एक इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाना है, और आपको बायो में लिखना है, कि आप एक फ्रीलांसर हो, तो जो कोई भी बंदा आपके प्रोफाइल में VISIT करेगा, तो उसको सबसे पहले यह दिखेगा, कि आप एक फ्रीलांसर हो तो उसको अगर कोई काम करवाना है, जैसे थंबनेल वीडियो एडिट करवाना है, तो आपसे संपर्क करेगा और आप उसको उसका जो भी काम है, वह आप कर देना और मोटा रकम आप ले लेना। इसके लिए बहुत सारे वेबसाइट भी है, जिसमें आप अपना प्रोफाइल बना सकते हो कि आप एक फ्रीलांसर हो इस तरीके से अपना प्रोफाइल बनाओ और प्रोफाइल में सब कुछ बताओ, तो इससे भी आपके पास क्लाइंट आएगा। तो इस तरह से फ्रीलांसिंग करके पैसे कमा सकते हैं।

( Online Surveys and Tasks ) ऑनलाइन सर्वे एंड टास्क्स पैसे कैसे कमाए

आपको इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे वेबसाइट एंड एप्लीकेशन देखने को मिल जाएगा जिसमें आप सर्वे एंड टास्क कंप्लीट करके पैसे कमा सकते हैं. सबसे पहले यह जानी है, कि. टास्क और सर्वे क्या होता है? देखिए, टास्क वह होता है, जिसमें आपको एक एप्लीकेशन दिया जाता है। इस एप्लीकेशन को आपको डाउनलोड करना पड़ता है और उसके बदले में आपको कुछ कमीशन मिलता है, और सर्वे यह होता है, कि सर्वे में आपको कुछ QUESTION का ANSWERदेना पड़ता है और उसके बदले में आपको पैसा मिलता है। इसके लिए मैं आपको एक ऐसा वेबसाइट देता हूं, जिसमें आप सर्वे कंप्लीट करके और टास्क कंप्लीट करके पैसे कमा सकते हैं। WEBSITE

( Selling Products Online ) ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल करके पैसे कैसे कमाए?

तो अगर आपको ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल करना है, तो इसके लिए कुछ चीजों का आपको ध्यान रखना पड़ेगा। अगर आपके पास एक दुकान है दुकान में आप ऑफलाइन प्रोडक्ट सेल करते हो आपका एक कपड़े का दुकान है या फिर कोई जूते का दुकान है, तो वह जूता या फिर कपड़े को आप ऑनलाइन भी सेल कर सकते हो, इसके लिए सबसे पहले आपको एक वेबसाइट बनाना पड़ेगा वर्डप्रेस सब वेबसाइट बना सकते हो, वेबसाइट बनाने के बाद आपका जो प्रोडक्ट है, उसको सबसे पहले अपने वेबसाइट में ऐड करना पड़ेगा, ऐड करने के बाद आपका जो वेबसाइट है, उसका फेसबुक या फिर गूगल में एडवरटाइजिंग चलाओ तो इससे क्या होगा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास आपका जो प्रोडक्ट है, वह जाएगा और हुआ से SELLING आएगा। उसके लिए आपको इन्वेस्टमेंट भी करना पड़ेगा, जैसे एडवरटाइजिंग चलाने के लिए भी इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा। वेबसाइट जो बनाओगे, उसमें भी इन्वेस्टमेंट लगेगा। अगर आप। थोड़ा कम इन्वेस्टमेंट पर काम करना चाहते हो। तो आप ड्रॉपिंग कर सकते हो। ड्रॉप शिपिंग भी एक ऑनलाइन बिजनेस है, इसमें भी आपके प्रोडक्ट सेल करना पड़ता है ऑनलाइन। इसमें आपको बहुत सारे वेबसाइट ऐसे मिलते हैं, जहां पर कम प्राइस में प्रोडक्ट मिलता है। इसके लिए आप सबसे पहले अपना शोपिफाई। का अकाउंट बनाओ, यह शोपिफाई भी एक तरह से। आपका एक वेबसाइट ही है। जहां पर फ्री में वेबसाइट बना सकते हैं। ऑनलाइन स्टोर के लिए। जैसे आप शोपिफाई स्टोर बना लोगे। फिर आपको एक विनिंग प्रोडक्ट फाइंड करना पड़ेगा, विनिंग प्रोडक्ट के लिए आप फेसबुक अड में जाकर आप चेक कर सकते हो, कि कौन सा प्रोडक्ट अभी ज्यादा सेल हो रहा है फेसबुक में। विनिंग प्रोडक्ट उसे करने के बाद अपने जो भी वेबसाइट देखा था जहां से प्रोडक्ट वगैरा आप ले सकते हो, वहां पर प्रोडक्ट को आपको शोपिफाई स्टोर में लिस्ट करना है। फिर जो भी ऑर्डर आपका आएगा, वह कंपनी दिखेगा, आपको कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ता है। इस तरह से आप सभी पैसे प्रोडक्ट सेल करके पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए सिर्फ और सिर्फ आपको फेसबुक अड में थोड़ा खर्च करना पड़ेगा।

तो यह थे कुछ आसान से तरीके, जिससे आप घर बैठे मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं।